Mi 11 Ultra smartphone review in hindi :

 Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में हमें 6.81 इंच की QHD+ Samsung E4 AMOLED display के साथ ही  50MP का ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलता है। और इस स्मार्टफोन में Qualcommm Snapdragon 888 का एक दमदार प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही 12GB की RAM और 512GB की storage देखने को मिलता है।


Mi 11 Ultra smartphone review in hindi

सबसे खास बात ये है की इस smartphone में हमें इस स्मार्टफोन के पीछे की तरफ एक सेकंडरी स्क्रीन देखने को मिल जाता है।  जो आज तक हमें और किसी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलता है। तो चलिए Mi 11 Ultra smartphone review in hindi में देखते है। 


डिस्प्ले 

Mi 11 Ultra smartphone में हमें 6.81 इंच की QHD+ Samsung E4 AMOLED display देखने को मिल जाता है। साथ ही 3200x1440 pixal का Resulation देखने को मिल जाता है । इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के display का refresh rate 120Hz का है।  इस smartphone में कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टुस देखने को मिल जाता है।


कैमरा :

Mi 11 Ultra smartphone के camera की बात करे तो इस smartphone में rear में 50MP का primary sensor, 48MP का IMX586 Ultra Wide Angle lense मिलता है और इसके साथ ही 48MP का IMX586 telephoto lense मिल जाता है। वही इस स्मार्टफोन के frunt में 20MP का selfy camera देखने को मिलता है। 


प्रोसेसर:

वही Processor की बात करे तो इस smartphone में Qualcommm Snapdragon 888 Processor देखने को मिल जाता है।  और इसमें 12GB की RAM और 512GB की storage देखने को मिलता है।  MI का यह स्मार्टफोन Android के letest version Android 11 पर Besed MIUI 12.5 OS पर work करेगा।  


Battery:

Mi 11 Ultra smartphone review in hindi :
बैटरी की बात करे तो इस smartphone में हमें बेहद दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है। जिसमे हमें 5000mAH की battery देखने को मिलता है। साथ ही इसको fast charging के लिए इस smartphone में 67W का fast charging support भी मिल जाता है। और इसमें आपको 67W का wireless charging support के साथ ही 10W का reverce charging support देखने को मिल जाता है। Nefon Z1 Ultra smartphone Review - 8 GB RAM +256 GB ROM / 64MP Quad Camera / 5100 mAh Battery

Mi 11 Ultra smartphone Price:

यह smartphone 3 वेरिएंट में लांच किया गया है।  जिसमे पहले वाले वेरिएंट में हमें 8GB की RAM और 128GB की ROM देखने को मिल जाता है जिसकी कीमत 5,599 RMB है यानि की भारतीय रूपये के अनुशार लगभग 62 हजार रूपये। और वही दूसरे वेरिएंट में हमें 12GB की RAM और 256GB की ROM देखने को मिल जाता है , जिसकी कीमत 5,999 RMB है यानि की 66,500 रूपये के आस पास। 

और तीसरे फ़ोन में हमें 16GB की RAM और 512GB की ROM देखने को मिल जाता है।  जिसकी कीमत 6,999 RMB है यानि की भारत के अनुशार 77,500 रूपये है। 


तो दोस्तों आपको  Mi 11 Ultra smartphone review in hindi  कैसा लगा कमेंट में जरूर वताये।  और आगे आपको कौन से स्मार्टफोन के बारे में जानकरी चाहिए कमेंट में जरूर बताये। 


1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post