ASUS TUF Gaming F15 Laptop Review In Hindi

ASUS TUF Gaming F15 Laptop Review In Hindi: यदि आप भी काम वजन वाला , स्टाइलिश और कम दामों में एक बेहतरीन लैपटॉप खोज रहे है, तो आज का ये मेरा आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है। इस लैपटॉप में आपको 10th Gen वाला Intel Core i5-10300H का 4 कोर का Processor देखने को मिलेगा।  साथ ही इसमें एक  मंथ के लिए Xbox Game Pass का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।  इस लैपटॉप का नाम है ASUS TUF Gaming F15 लैपटॉप. तो चलिए ASUS TUF Gaming F15 Laptop Review in hindi में देखते है , जिससे हम ASUS TUF Gaming F15 लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकन्स के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

ASUS TUF Gaming F15 Laptop Review In Hindi


ASUS TUF Gaming F15 Laptop Review In Hindi


Display: इस लैपटॉप में 144Hz के साथ 15.6 इंच की एक बङी FHD Display देखने को मिल जाता है। जिसका Resolution 1920 x 1080 Pixels है। इसके साथ ही इसके स्क्रीन में Anti Glare टेक्नोलॉजी दिया गया है। जिससे आपके आखो पर कोई भी प्रभाव नहीं होगा। 


Memory: मेमोरी की बात करे तो इस लैपटॉप में 8GB की DDR4 RAM दिया गया है जिसको आप 32 GB तक बढ़ा सकते है। और 512GB की NVMe SSD Drive दिया गया है। लेकिन इसमें आपको HDD नहीं मिलेगा।  और इस लैपटॉप में Storage Expansion के लिए एक 2.5-inch की SATA Slot भी दिया गया है। 


Processor : वही इस Laptop में हमें एक दमदार processor भी देखने को मिल जाता है।  इसमें हमें 10th Gen वाला Intel Core i5-10300H का 4 Core का processor देखने को मिलेगा। यह processor 4.5 GHz Speed के साथ ही work करेगा। और इस लैपटॉप की क्लिक स्पीड 2933 MHz है। और इस Laptop में 8MB का Cache Memory भी देखने को मिल जाता है। वही graphics card की बात करे तो इस लैपटॉप में हमें NVIDIA Brand का NVIDIA GeForce GTX 1650 Ti का Coprocessor देखने को मिल जाता है। 


Operating System : यह Laptop windows 10 operating system पर वर्क करता है। और इस इसमें आपको lifetime validity के लिए  Pre-loaded Windows 10 Home दिया गया है। 

ASUS TUF Gaming F15 Laptop Review


ASUS TUF Gaming F15 Laptop Specificance

  • Processor: 10th Gen Intel Core i5-10300H Processor, 2.5 GHz (8MB Cache, up to 4.5 GHz, 4 Cores, 8 Threads)  
  • Operating System: Pre-loaded Windows 10 Home with lifetime validity
  • Access to over 100 high-quality PC games on Windows 10 
  • One-month subscription to Xbox Game Pass that’s included with the purchase of your device 
  • Memory & Storage: 8GB DDR4 2933MHz RAM, Upgradeable up to 32GB using 2x SO-DIMM Slot| Storage: 512GB M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD with empty 1x 2.5-inch SATA Slot for Storage Expansion    
  • Battery Life: 5-6 Hours 
  • Laptop Weight: 2 kg 300 g
  •  WI-FI 6  : Next gen 
  • Price: ₹ 63,990.00

तो दोस्तों मैंने आपको इस लैपटॉप के बारे में पूरी जानकरी दिया जिसमे इसके फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकन्स और प्राइस के बारे में विस्तार से जानकारी दिया है। तो आपको इस लैपटॉप के बारे में जानकार कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये। और यदि आपको कुछ पूछना है तो पूछ सकते है। 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post