HP Chromebook 11a review In Hindi: HP का सबसे सस्ता Touchscreen Laptop.

HP Chromebook 11a review In Hindi: Laptop बनाने वाली सबसे बानी कंपनी HP ने अपना सबसे सस्ता लैपटॉप क्रोमबुक को लांच कर दिया है। सबसे खास बात ये है की इस chromebook laptop में हमें touch screen भी देखने को मिल जाता है। जिसका नाम HP कंपनी ने HP chromebook 11a रखा है। साथ ही इसकी price भी बहुत काम है अन्य touch screen laptop के मुकाबले में। 


इस laptop की price महज 21,999 रूपये है। जिसको आप भारत में ई कॉमर्स कंपनी Flipcart के  मदद से खरीद सकते है। तो चलिए इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में भी जाने लेते है। 


hp chromebook 11a

hp chromebook 11a specifications

Display:

Display की बात करे तो इस लैपटॉप में हमें 11.6 इंच की HD LED Backlit Anti-glare Display दिया गया है। इसके साथ ही इसमें कन्वर्टिबल फॉर्म फैक्टर दिया गया है। और इस का Screen Resolution 1366 x 768 Pixel है। 


Design:

इस laptop को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की कोई भी student इसे आसानी से पाने school या collage में ले जा सकता है। company ने इस laptop को class 2 से लेकर 7 तक के student को ध्यान में रखकर इस laptop को design किया है। और इस लैपटॉप का वजन मात्र 1.07 kg  है। इसके साथ ही Dual Speakers भी दिया गया है। Google Assistant का भी Support आपको मिल जाता है।  इन्हे भी जाने : Best 5 Smartphone Under 10000 In India With Good Battery


इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है की इस laptop के जरिये student Online course भी आसानी से कर सकते है। जिससे student घर पर है कनेक्टेड , मोटिवेटेड और क्रिएटिव बन सकते है। जो student पढ़ाई के लिए कम कीमत में laptop लेना चाहते है वो ले सकते है।


hp chromebook 11a review


यह laptop फिलहाल Indigo Blue में देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें कलर -कोर्डिनेट कीबोर्ड डेक दिया दिया गया है। साथ ही इसके कम वजन के कारण भी यह laptop बहुत बेहतरीन हो जाता है। 


hp chromebook 11a specs:

HP chromebook 11a Laptop में 4GB की RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है , जिसको आप memory card की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में गूगल ओने 100GB के साथ Cloud Memory Free में दिया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में आपको google expert का 1 साथ के लिए एक्सेस दिया जा रहा है , और दूसरे मेंबर के लिए exclusive benefit भी दिया जा रहा है। और इसकी Cache memory 2 MB की है। 


Processor:

बात आती है processor की तो HP chromebook 11a Laptop में MediaTek Integrated Graphics card मिल जाता है। इसके साथ ही इसमें Octa core CPU और GPU Graphics processor देखने को मिल जाता है। और इस Laptop में MediaTek MT8183 Procesor है। speed की बात करे तो इसके processor की speed 2 GHz है। 


कनेक्टिविटी:

वही  HP chromebook 11a Laptop के connectivity की बात की जाए तो इसमें हमें 1 USB Type -A Port , 1 USB Type-C Port और एक Audio जैक इसके साथ ही 1 (MIcro SD Card, SDHC, SDXC) भी दिया गया है। और 5.0 का Bluetooth भी दिया गया है। और इसमें आपको  Google Assistant का सपोर्ट मिलेगा। 

साथ ही कंपनी के अनुशार इस लैपटॉप से google Play store का 30 लाख application को एक्सेस किया जा सकता है। इन्हे भी जाने :Huwaei Y6 Prime Smartphone : Review in Hindi


बैटरी:

सभी लैपटॉप की battery बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  इसलिए इस Laptop में हमें एक दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है।  कंपनी के अनुशार यह लैपटॉप आपको 16 घंटे का बैकअप देगा ।जो की बहुत बेहतरीन बात है। इसके साथ ही इसमें आपको fast charging support भी दिया गया है। 


hp chromebook 11a price flipkart

वही इस लैपटॉप के price की बात करे तो फिलहाल यह Laptop आपको flipcart पर 22,207 रुपये में मिलाने वाला है। इस Laptop का flipcart पर prebooking चल रही है। यदि आप लेना चाहते है तो इसे flipcart से ले सकते  है। इन्हे भी जाने : लांच से पहले ही लिक हुयी Mi 11 ultra की कीमत। जाने कीमत
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post