Mi Power Bank Boost Pro Review In Hindi || 30000mAh

Mi Power Bank Boost Pro Review In Hindi : Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपना एक Power Bank launch किया है , जिसकी कैपसिटी 30000mAh है। और Xiaomi के इतने बेहतरीन पावर बैंक का नाम Mi Power Bank Boost Pro है। साथ ही Xiaomi ने अपने इस धाशु Power Bank को क्राउडफण्डिंग के लिए भी भारतीय मार्किट में उपलब्ध कराया है। 

Mi Power Bank Boost Pro Review In Hindi


और क्सिओमी ने इस पावर बैंक का यूनिट 5,000 तक टारगेट किया है। यह पावर बैंक 24W तक input support करेगा और साथ ही 18W तक का आउटपुट सपोर्ट करेगा। इस पावर बैंक को Xiaomi ने USB PD (Power delivery) 3.0 का support दिया है। यानि की इस पावर बैंक की मदद से आप किसी भी डिवाइस की बैटरी को चार्ज कर सकते है। इन्हे भी जाने : Lenovo Legion 5 10th Gen Intel Core i5 Review | Gaming Laptop| 8GB/1TB HDD + 256GB SSD


Mi Power Bank Boost Pro Price in India:

फिलहाल इस पावर बैंक को Xiaomi ने crowdfunding के लिए उपलब्ध कराया है , जिसमे इसका चार्ज 1,999 रूपये ले रही है।  crowdfunding 15 दिनों के लिए है और जब crowdfunding पूरी तरह से पूरा हो जायेगा , तो उसके बाद इस  Mi Power Bank Boost Pro पावर बैंक की कीमत इंडिया में 3,499 रूपये हो सकती है। 


फिलहाल Xiaomi को अभी तक india में 1989 units का सपोर्ट मिला है जिसमे MI ने 5000 units का goal रखा है । और इस Mi Power Bank Boost Pro Power Bank का Colour Black बताया जा रहा है। इस पावर बैंक में ट्रिपल आउटपुट का फीचर्स include किया गया है। और इसके वजन की बात करे तो यह Power Bank 640 Grams  का है। 

Mi Power Bank Boost Pro Price in India:


Mi Power Bank Boost Pro specifications:

यह पावर बैंक 640 Grams का है। और इस पावर बैंक में 4 ports दिए गए है , जिनमे दो Output ports USB Type-C दिया है , इनपुट के लिए 1 MicroUSB  दिया गया है। इसके साथ ही 1 USB Type-C Port दिया गया है। इसके साथ ही इस पावर बैंक में और भी कई फीचर्स है जैसे में 


Mi Power Bank Boost Pro में 16 लेयर का प्रोटेक्शन दिया गया है, fitness tracker, Smartwatch, TWS जैसे बेहतरीन accessorize के लिए Xiaomi ने अपने इस पावर बैंक में Low Power charging Mode भी दिया गया है। और इतने बणे Power Bank को Fast charging के लिए 18W का Fast charging support दिया गया है। और यह पावर बैंक एक साथ 3 डिवाइस  को charge करने की क्षमता रखता है। इन्हे भी जाने : HP 245G7 Laptop 2D8C6PA Review :(AMD Ryzen 3-3250U/4GB Ram/ 1TB HDD/ 14.0 inch HD/ DOS / Dark Ash Black)


Xiaomi ने इसके चार्जिंग को लेकर ये कहा है की इस पावर बैंक को 24W तक के पिक Power के साथ आप हम charging कर सकते है।  इसके साथ ही इस पावर बैंक को 7.5 घंटे में full charge किया जा सकता है। बैटरी की बात करे तो इसके बैटरी को Xiaomi  ने high density polyethylene के साथ बनाया है।  इसके साथ ही anti skid finish दिया गया है। 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post