Samsung Galaxy F12 Smartphone Price in india: जाने इसके कीमत के बारे में

Samsung ने इसी साल कई अपने smartphone भारतीय मार्किट में उतारा है। जिसमे कई ऐसे smartphone भी शामिल है जो बजट और रेंज से लेकर प्रीमियम सेंगमेंट तक है। फिलहाल इस समय की बात करे तो इस समय कई दिनों से Samsung के एक नए smartphone के launching को लेकर एक खबर आ रही है। 

Samsung Galaxy F12 Smartphone price in india


हां Samsung ने अपने Galaxy F सीरीज़ के तहत एक नया smartphone Samsung Galaxy F12 को जल्द ही भारत में launch करने वाली है। लीक्स के जरिये इस smartphone के कई featurs सामने आये है। साथ ही जो लोग Samsung के दीवाने है उनके लिए एक अच्छी खबर आ रहे है , Samsung अपने इस smartphone के launching date का खुलासा कर दिया है। 


Samsung Galaxy F12 Smartphone को सैमसंग भारतीय मार्किट में 5 अप्रैल को लांच करने वाला है। जिसमे हमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाता है। इन्हे भी जाने :Best Smartphones under Rs 15,000 in 2021.


सबसे पहले इस smartphone को ई कॉमर्स कंपनी flipcart पर लिस्ट कर दिया है। जहा पर हमें इस smartphone के launching डेट और इस smartphone के specifications के बारे में देखने को मिल जाता है। flipcart ने इस स्मार्टफोन के लिए एक अलग से micro site तैयार की है जिसपर Samsung Galaxy F12 Smartphone के launching date को बताया गया है। 


इस साइट के अनुसार इस smartphone को 5 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। तो चलिए अब ये देखा लेते है की इस स्मार्टफोन में हमें क्या फीचर्स और specifications मिलने वाले है। 


Samsung Galaxy F12 Smartphone Specifications 

फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ महत्पूर्ण जानकरी दी गयी है। Samsung Galaxy F12 Smartphone में बेहतरीन photography के लिए quad rear camera setup दिया गया है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके साथ ही सैमसंग में smasung isocell technology और GM2 sensor का उपयोग किया गया है। इन्हे भी जाने : Mi Power Bank Boost Pro Review In Hindi || 30000mAh


इस technology के वजह से इस smartphone की मदद से आप शानदार photography कर सकते है। Display की बात करे तो इस smartphone  में 6.5 इंच की HD+ Infinity V Display मिल जाता है। और इसकी refresh rate 90Hz है। 

Samsung Galaxy F12 Smartphone battery


और इस smartphone के Color की बात करे तो यह smartphone में दो कलर में देखने को मिल जायेगा। जिसमे Blue और Black Color शामिल है। और Samsung Galaxy F12 Smartphone के बैक साइड में power button और volume button दिया गया है। वही बैटरी की बात करे तो इस smartphone में हमें 6,000 mAh की एक बङी बैटरी देखने को मिल जाता है , इसके साथ ही 8nm का Exynos 850 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।  


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post